मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- मिर्जापुर। पड़ोसी बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो अत्याचार से जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने नगर के भरुहना चौराहे पर शुक्रवार को बंग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि बंग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म और अत्याचार सारी हदें पार कर चुका है। दीपू दास की मौत का सोशल मीडिया पर वायरल खौफनाक मंजर देख पूरी दुनियां शर्मसार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्तक्षेप करने की मांग करते बंग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...