रुद्रपुर, जनवरी 25 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के फ्यूचर टेक ओलंपियाड 4.0 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदक जीतकर स्कूल का परचम लहराया है। यह ओलंपियाड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबोटिक्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर आधारित था। इसमें नोजगे पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की। प्रबंधिका सुरेन्दर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई। इन छात्रों ने जीते पदक स्वर्ण पदक: रिया खर्कवाल (कक्षा 9) रजत पदक: इषिका सिरोला (कक्षा 7), वैष्णवी बराल (कक्षा 10) कांस्य पदक: सौरभ पाण्डेय (कक्षा 7), दिव्यांशी भट्ट (कक्षा 7), ऐवरदीप सिंह (कक्षा 8), अबीरा अंसारी (कक्षा 8), अंशिका बिष्ट (कक्षा 9)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...