अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़। एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौरंगाबाद में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक गणितीय मॉडल, चार्ट, पोस्टर एवं क्रियात्मक प्रयोगों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि वाई एम झा ने महान गणितज्ञ रामानुजन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने गणित प्रदर्शनी लगाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ नीलम शर्मा, वर्षा वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, प्रीति शर्मा, शिवानी सक्सेना, हिमांशी गर्ग, हेमलता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...