बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- छात्रों ने परीक्षा के तनाव को हराने का लिया संकल्प पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा पोस्टर मेकिंग और नाटकों के जरिए बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता फोटो: केवी राजगीर: राजगीर केंद्रीय विद्यालय में विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते प्राचार्य व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगीर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर छात्रों ने परीक्षा के तनाव को हराने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री के अभियान 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत 'ऑपरेशन सिंदूर' विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा, छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, लघु नाटक, कविता पाठ और निबंध लेखन के जरिए भी अपनी रचनात्मकता दिखाई। इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने भाग ल...