गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा में शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया। विदित हो की प्रखंड में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करना है। जिसको लेकर बच्चों ने बुजुर्ग मतदाता का वेश धारण कर मतदाताओं को जागरूक किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मो. यूनुस, शिक्षक हरेंद्र राम, मनू कुमार, संध्या जायसवाल, मधु कुमारी व नूर आलम सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...