सिमडेगा, जनवरी 21 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को पीएमश्री पलस टु उवि कुरडेग के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली निकाल कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। विद्यालय परिसर से निकली रैली मुख्य मार्ग होते हुए थाना तक जाकर विद्यालय में समाप्त हुई। मौके पर छात्र-छात्राओं ने अनोखे अंदाज में लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। शिक्षक राजेश खलखो के नेतृत्व में रैली में शामिल छात्रों ने राहगीरों और दुपहिया वाहन चालको से बातचीत करते हुए हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। शिक्षक राजेश खलखो ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन नही करना है। 18 बर्ष से कम उम्र बच्चों को किसी प्रकार का वाहन नहीं चलाने दें। वाहन चालको से अपील करते हुए कहा ...