लखनऊ, अक्टूबर 12 -- सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित करियर दिवस में कक्षा 9 से 12 वीं के छात्रों को विशेषज्ञों ने रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करने की सलाह व मार्गदर्शन दिया। विषय विशेषज्ञों व शिक्षाविदों ने पैनल डिस्कशन, विशेषज्ञ वार्ता एवं व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से छात्रों को करियर के विकल्पों की जानकारी दी। भविष्य की संभावनाओं को तलाश रहे छात्रों ने रुचि के अनुसार सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, बैंकिंग, सेना समेत विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के गुर सीखे। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि छात्रों को अपने करियर के चुनाव में बड़ी मुश्किलें आती हैं। उनके पास सूचना का अभाव रहता है। यह करियर डे छात्रों की द्विविधा व आशंका को दूर करने का बेहतर अवसर है। आईएएस रितु सुहास ने छात्रों से कहा कि सिविल सेवा में जाने के लिये अपने...