देहरादून, अक्टूबर 2 -- उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से गुरुवार को बाल भवन, तरला आमवाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण किया गया। परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन के बारे में बताया। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र रुचि, संस्कृति चौहान व मानसविता सिंह ने महात्मा गांधी की जीवनी पर विचार रखे व देश भक्ति के गीत गाए। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी ने डांडी मार्च, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिलाई। छात्र-छात्राओं के बीच प...