पाकुड़, अगस्त 25 -- पेस मेकिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 के छात्र-छात्राओं ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान सीमा आनंद की देखरेख में निकटवर्ती गांव तेलियापोखर में पड़ोस भ्रमण किया। पड़ोस भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से मिलकर शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रति विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक करने का कार्य किया गया। साथ ही टीजीटी सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सीमा आनंद, टीजीटी हिंदी शिक्षक प्रवीण कुमार, टीजीटी इंग्लिश शिक्षक संगीता विश्वास, ओड़िया शिक्षिका शुभांसु प्रधान ने बारी-बारी से ग्रामीणों से बातचीत कर शिक्षा प्राप्त करने के महत्व व लाभ तथा पर्यावरण संरक्षण से होने वाले लाभ व पर्यावरण दूषित होने से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इस...