गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में जलसा-ए-सीरतुन्नबी के दूसरे दिन छात्रों ने किरात, नात, तकरीर और इस्लामी क्विज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा देख जजों ने उनकी सराहना की। प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने कहा कि ज्ञान इंसान की जिंदगी को रोशन करता है और सही-गलत की पहचान करने की समझ देता है। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य मंजूर आलम समेत शिक्षक व अतिथि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...