खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि वन महोत्सव सप्ताह पर डीएवी पब्लिक स्कूल, महेशखंूट में विशेष कार्यक्रमों की शनिवार को श्रृंखला आयोजित की गई। इस सप्ताह का उद्देश्य छात्र, शिक्षक एवं समुदाय में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें-मुन्नों बच्चों के द्वारा फलों के रूप सज्जा द्वारा हुई। समापन प्रधानाचार्य हिमांशु नारायण के करकमलों से वृक्षारोपण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में विभिन्न सदनों एवं कक्षाओं के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने पौधों की देखभाल की शपथ भी ली। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पर्यावरण रैली, मानव श्रृंखला और नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविध...