गाजीपुर, अगस्त 30 -- जखनिया। पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा के पुस्तकालय भवन में प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल कक्षाओं का आयोजन किया गया। डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह और डॉ. धर्मेन्द्र मौर्या ने पत्र लेखन पर जानकारी दी, जबकि डॉ. राजेश कुमार केशरी ने विषय प्रवर्तन किया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक कक्षा में भाग लिया और ज्ञान अर्जित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...