मेरठ, दिसम्बर 14 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना के विद्यार्थी शनिवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में इसरो की विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। विद्यार्थी वहां प्रदर्शित अंतरिक्ष की झांकी देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने प्रभावित होकर वैज्ञानिक बनने की इच्छा जताई। विद्यार्थियों ने राकेट लांच होने का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देखा। मंगलयान, आदित्य एलवन, गगनयान जीएसएलवी, एम के 3, निसार और आने वाला चंद्रयान 4 जैसे मॉडल को देखने का मौका मिला। इन सबके अतिरिक्त विद्यार्थियों को वहां रिमोट सेंसिंग, कम्युनिकेशन सेटेलाइट आदि के लिए अलग से स्टॉल भी देखने को मिले। इन पर प्रशिक्षित गाइड को वहां आने वाले विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैनात किया था। प्रदर्शनी में लगे मानव अंतरिक्ष उड़ान का पूरा मॉडल देखकर विद्यार्...