लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई ने बेरोजगार दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने आईटी चौराहे से बेरोजगारों की बारात निकालकर अपना विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई। दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में सरकार पर नौकरी न देने, वादे को पूरा न करने समेत कई तरह के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को बस में भरकर ईको गार्डेन छोड़ दिया। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के तौकील गाजी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली। युवा आज ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार की एमएसएमई समेत तमाम योजनाएं फ्लॉप रहीं। एनएसयूआई से अहमद रजा ने आरोप लगाया कि सरकार ने ...