वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी। चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र में शुक्रवार को सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा शाखा के 135 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों ने आइसार्क के खेतों और प्रयोगशालाओं का अवलोकन कर कृषि विज्ञान और नवाचार के व्यावहारिक उपयोगों के बारे में जानकारी ली। आइसार्क निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह ने कृषि अनुसंधान और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आत्मविश्वास, निरंतर सीखने और वैश्विक दृष्टिकोण के महत्व को समझाया और कृषि में विज्ञान-आधारित समाधानों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...