आगरा, सितम्बर 13 -- कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया। करीब 40 स्कूलों के 115 शिक्षकों ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रस्तुत नवीन विचारों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और वंदना गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विभा खोसला ने शिक्षा में गेमीकरण और शारीरिक गतिविधि विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे गेमीकरण तकनीकें और शारीरिक गतिविधियां सीखने को अधिक आकर्षक, संवादात्मक और प्रभावी बना सकती हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ सक्रिय, स्वस्थ और आत्मविश्वासी बनाना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। डॉ. सुशील गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिन-प्रतिदिन और अधिक शक्तिशाली होता जा ...