अररिया, जुलाई 12 -- भरगामा, (ए.सं.)। जवाहर उच्च विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का संदेश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का संवाद का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक रेवेन्यू विलेज के अनुसार चिन्हित विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की योजनाओं एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी देना है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी, कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी,शिक्षक धीरज पाठक,सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मी, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जदयू प्रवक्ता संजय मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के संदेश के वीडियो प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जानकारी दी गई। भरगामा ...