कोडरमा, दिसम्बर 30 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। ग्रिजली स्कूल में चैरिटी फन फेस्ट का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में ग्रिजली स्कूल, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल, ग्रिजली किड्स व ग्रिजली बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, निदेशिका सुनीता सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, ग्रिज़ली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी, सीओओ तनिष्क सेठ, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को समाज से जोड़ते हैं, उनमें करके सीखने, नेतृत्व और सेवा-भाव की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम में कला शिक्षकों संजय राय व दीप्तिमा मिश्रा द्वारा तैयार किया गया आकर्षक सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र...