नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित इसरो रोबोटिक्स चैलेंज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी टीम सूर्या ने यूएवी ड्रोन तैयार किया था, जिसका बेंगलुरु स्थित इसरो यूआरएससी सैटेलाइट सेंटर में परीक्षण हुआ। टीम को राज्य मंत्री और इसरो के निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...