गुरुग्राम, अगस्त 28 -- गुरुग्राम यूनिवर्सिटी (जीयू) के छात्रों को अब रैपिडो की बाइक सेवा के उपयोग पर 25% की विशेष छूट मिलेगी। जीयू ने छात्रों को किफायती और सुरक्षित परिवहन सुविधा देने के लिए बुधवार को रैपिडो के साथ साझेदारी की है। जीयू के सभी छात्र अब यूनिवर्सिटी से दिल्ली-एनसीआर के किसी भी स्थान तक आने-जाने के लिए रैपिडो की बाइक सेवा का उपयोग कर 25% की विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे। जीयू के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि यह सुविधा छात्रों को समय पर और सुरक्षित ढंग से विश्वविद्यालय आने-जाने में मदद करेगी। छात्रों के खर्चों में भी कमी लाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास छात्रों को सुरक्षित, किफायती और समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। कुलगुरु ने कहा कि छात्रों...