चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एससी और अन्य वंचित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से जोड़ेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि पात्र की वार्षिक Rs.2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। बताया कि डे-स्कॉलर छात्रों को 3,500 प्रति वर्ष, हॉस्टलर छात्रों को 7,000 प्रति वर्ष और दिव्यांग छात्रों को सामान्य भत्ते पर 10 फीसदी अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इसके अलावा अस्वच्छ और जोखिम भरे कार्य करने वाले अभिभावकों के बच्चों को 3,500 और हॉस्टलर छात्रों को Rs.8,000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...