मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। श्री राम कालेज के वाणिज्य संकाय और बजाज फिनसर्व के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत बैंकिंग, वित्त और बीमा में 120 घंटे का सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई) संचालित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दिल्ली के अनुभवी अपग्रेड प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को उद्योग विशेषज्ञों, शैक्षणिक संस्थानों और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य संस्थानों के सहयोग से विकसित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य सामग्री इस प्रकार है अभिवृत्ति स्व-स्वरूप प्रबंधन, कौशल संचार एवं कार्यस्थल कौशल ज्ञान खुदरा सोच एवं बीमा का अवलोकन, योग्यता मूल्यांकन परीक्षा इस कार्यक्रम में बी.कॉम. तृतीय वर्ष के छात्रों का पंजीकरण किया गया है। यह प्रशिक्षण न केवल उनके व्यक्...