वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में बुधवार को साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी दयाशंकर सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के साथ आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी आईडी, साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय भी बताए। कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात व्यक्तियों से निजी जानकारी साझा न करें। साथ ही विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मनोरंजन ...