फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में नशा मुक्त जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण के साथ पीपीटी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। बच्चों ने भी नशा मुक्ति विषय को लेकर विभिन्न पीपीटी के माध्यम से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने नशे के बढ़ते बुरे प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सजग रहने का निर्देश दिया व सभी छात्रों एवं आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देने के साथ भविष्य में भी ऐसे सार्थक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने सक्रिय रूप ...