नोएडा, जनवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में आईआईटी मंडी कैटेलिस्ट सैटेलाइट सेंटर का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। यह पहल नवाचार-आधारित शिक्षा, उद्यमिता और स्टार्टअप को सशक्त बनाएगी। छात्र और शोधकर्ता अपने विचारों को प्रभावशाली समाधान में बदल सकेंगे। यह केंद्र स्टार्टअप को सहयोग देगा। नवाचार को प्रोत्साहित करेगा। मुख्यातिथि आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि केंद्र युवा प्रतिभाओं को तकनीकी प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...