कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्रवृत्ति वितरण समारोह दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें यूआईईटी के छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त का प्रमाण पत्र दिया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अंशु यादव, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. नीरज सिंह, यूआईईटी के निदेशक डॉ. आलोक कुमार छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया। प्रथम चरण में हजारों बच्चों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि आ गई है। इस मौके पर स्कॉलरशिप कोआर्डिनेटर संजीत कुमार, अखिलेश सिंह, अतुल अग्निहोत्री, प्रतीक अग्रवाल, डॉ. रश्मि गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...