हाथरस, जुलाई 10 -- -माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन ज्ञान के प्रति कर रहे जागरूक हाथरस। छह साल पहले आई वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद देश-दुनिया में सबकुछ बदल गया। मसलन हमारी खरीदारी, काम करने का तरीका और यहां तक कि हमारी पढ़ाई भी। जी हां कोविड काल में जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन था तब पढ़ाई के एक नए कॉन्सेप्ट ने जोर मारी। यह नया कॉन्सेप्ट ऑनलाइन पढ़ाई का था, ऐसा नहीं है कि पहले यह कॉन्सेप्ट या मीडियम नहीं था लेकिन कोविड काल में ऑनलाइन पढ़ाई ने पूरी दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत की। कोविड महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को वास्तविक से आभासी दुनिया में बदलने की आवश्यकता पर जोर डाला। दुनिया भर के स्कूलों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों ने कोविड के दौरान शिक्षण और सीखने के ऑनलाइन तरीके को अपना। तब से, ऑनलाइन लर्निंग प्ले...