रुडकी, सितम्बर 2 -- चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ. संगीता अग्रवाल ने वैल्यू और डेंटल केयर विषय पर छात्रों को उपयोगी जानकारी दी। सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक चले सत्र में डॉ. अग्रवाल ने दांतों को स्वच्छ रखने, सेंस्टिविटी से बचाव और मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण आदतों पर प्रकाश डाला। स्कूल प्रबंधन ने डॉ. अग्रवाल का धन्यवाद किया और कहा कि यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...