उरई, दिसम्बर 25 -- जालौन। संवाददाता राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज में छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी छिरिया सलेमपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. उदय ने बताया कि नशे के निवारण के लिए सबसे पहला उपाय यही है कि बचपन से बच्चे को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जाए ,जब बच्चा किशोरावस्था में प्रवेश करें तब अभिभावकों को चाहिए वह उन्हें समय दें और उनसे बातचीत करें। हो सके तो उन पर थोड़ी निगरानी रखे। अगर गलती से कोई युवा नशे की चपेट में आ भी गया तो उसे उचित तरीके से ...