जौनपुर, सितम्बर 12 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद धर्मापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार की देर शाम सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर भविष्य में और भी अच्छे कार्यों को करने के लिये शुभकामनाएं दीं। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए किताबी ज्ञान के साथ उन्हें संस्कारित भी करें। कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के प्रति समाज एवं अभिभावकों का नजरिया बदला है। बच्चे और शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कबीरुद्दीनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान...