नोएडा, जून 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद के चारों ब्लॉकों में संचालित राजकीय, एडेड, वित्तविहीन कॉलेज के छात्रों को अब गंगा के स्वच्छता अभियान से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही, छात्रों को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भौगोलिक ऐतिहासिक से परिचित कराने के लिए खेल, सांस्कृतिक व साहित्य गतिविधियों पर बल दिया जाएगा। माध्यमिक विभाग द्वारा जारी किए कैलेंडर में वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में बताया जाता है, जिसको माध्यमिक शिक्षा निर्देश की तरफ से विद्यालय को भेज दिया गया है। कैलेंडर छात्रों को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ने के बारे में भी बताया गया है। ताकि छात्रों को जल साक्षर बनाया जा सके। विद्यालय स्तर पर आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर सप्ताहों से संबंधि...