बगहा, जनवरी 24 -- चनपटिया । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बेतिया, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुमारबाग सहित निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विवेक धर दूबे ने दीप प्रज्जवलित एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसमें प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय बेतिया के छात्र अपूर्व राज, द्वितीय स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार, नोट्रेडम पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष कुमार, पीएम श्री केंद्रीय विद्याल...