लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियिरंग संकाय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने बोस्टन स्थित टेक स्टार्टअप यॉन्डरवॉन्डर एआई की मदद से इंजीनियरिंग क्रिएटिविटी विद जेनरेटिव एआई: स्टोरीटेलिंग इन डिजिटल एज पर सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य वक्ता यॉन्डरवॉन्डर एआई से एप्लाइड मशीन लर्निंग रिसर्चर सौगमिता मोई और प्रोडक्ट मैनेजर आयुष गुप्ता रहे। सौगमिता मोई ने जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग के तकनीकी मॉडल्स जैसे जनरेटिव एडवर्सेरियल नेटवर्क्स, डिफ्यूजन मॉडल, कॉन्वोल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क्स, रीजन-बेस्ड कॉन्वोल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क्स, रिइनफोर्समेंट लर्निंग मॉडल्स और स्टेबल डिफ्यूजन मॉडल पर बात की। जबकि आयुष गुप्ता ने छात्रों को एआई आधारित वीक्लिक ऐप का व्यावहारिक प्रदर्शन कराते हुए बताया कि यह ऐप किस तरह ग्रुप इमेज जेनरेशन क...