पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। मोहल्ला फीलखाना निवासी जिया उल इस्लाम ने सेंट एलायसिस कॉलेज में छात्रों के साथ किए गए व्यवहार से आहत होकर डीएम से शिकायत की है। डीआईओएस से भी कार्यवाही के लिए कहा है। प्रार्थना पत्र में फीलखाना निवासी जिया उल ने बताया कि मेरा पुत्र सेंट एलॉयसियस कालेज में कक्षा 12-ए का छात्र है। 13 जनवरी की सुबह को पुत्र इंग्लिश विषय के प्रैक्टिकल में शामिल होने के लिए कालेज गया था। बिना किसी पूर्व सूचना के क्लास टीचर और इंग्लिश टीचर ने चतुर्थ/अंतिम तिमाही फीस जमा किए बिना प्रैक्टिकल में शामिल करने से मना कर दिया। उसे अपने अभिभावक को बुलाने को कहकर कक्षा से बाहर कर दिया गया। पत्र में बताया कि मेरे पुत्र की माह दिसम्बर 2025 तक की फीस जमा है। मात्र जनवरी से मार्च 2026 की फीस ही शेष थी। यह मार्च तक जमा की जा सकती थी। आरोप लगाया ...