रिषिकेष, नवम्बर 25 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की टीम ने ऋषिकेश में सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों में वार्षिक निरीक्षण किया। टीम ने शिक्षण व्यवस्था, प्रार्थना क्रम, अध्यापन शैली, सांस्कृतिक गतिविधियां, अनुशासन, व्यवस्थागत सुधार तथा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया। मंगलवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ चमोली जिले के संकुल प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला, एसवीएम इंटर कॉलेज घनसाली के प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह बिष्ट, गोवर्धन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धर्मपुर के शिक्षक आशुतोष शर्मा, जसपाल सिंह, विद्या भारती प्रदेश कार्यालय प्रमुख दर्शन लाल बिजल्वान एवं विद्यालय प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्...