फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। सभी से समय रहते इसे भरने के लिए अपील की गई है। राजकीय, निजी अराजकीय स्थायी मान्यता एवं बोर्ड से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय व गुरुकुल, विद्यापीठ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी विद्यालय मुखिया हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी एनरोलमेंट शुल्क के साथ 13 अक्तूबर से आठ नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके पश्चात 100 रुपये शुल्क के साथ नौ से 16 नवंबर तक एनरोल कर सकेंगे। इसके बाद भी यदि कोई रह जाता है त...