प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बीकापुर स्थित सृष्टि गार्डन में शनिवार को अरविंद तिवारी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रहे सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरुचि के अनुसार भविष्य संवारने हेतु परामर्श केंद्र खोले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है, जरूरत है उसकी सोच और शक्ति का संवर्धन कर राष्ट्रहित में उसका उपयोग किए जाने की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमार सिंह 'रिंकू ने कहा कि समाज में रचनात्मक सोच पैदा करने के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अच्छी पहल है। छात्र-छात्राओं को गढ़ने वाले गुरुजनवृंद का सम्मान होना ही चाहिए। सांसद के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद नारायण त्रिपाठी, रामाश...