हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रामबाग इंटर कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छात्रों में हुई मारपीट के वायरल वीडियो में कुछ छात्र एक छात्र को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। शहर के रामबाग इंटर कॉलेज के सामने कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे मौके पर हंगामा हो गया। इसी दौरान कुछ छात्र एक छात्र के पीछे दौड़ लगाने लगे और उसको पकड़ कर जमकर पीटा। छात्र के साथ लात घूंसों से मारपीट की गई। इस मारपीट के दौरान भगदड़ में सड़क पर खड़ी बाइक गिर गईं। पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...