मुंगेर, दिसम्बर 23 -- धरहरा. धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव स्थित लेफ्टिनेंट नवीन मेमोरियल हॉल में औड़ाबगीचा पंचायत की विभिन्न विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं की प्रगति जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन कर उन्हें भविष्य के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। यह शैक्षणिक पहल मोहनपुर निवासी शहीद लेफ्टिनेंट नवीन कुमार की स्मृति में संचालित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. एके. सिंह, किरण सिंह, विनय सिंह, पूर्व मुखिया पूर्वेन्दु नारायण सिंह, मनोज सिंह, त्रिपुरारी सिंह, संजय दास, मृत्यंजय कुमार सिंह रंजीत कुमार साहू, प्रवीण कुमार गोस्वामी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...