जमशेदपुर, मई 30 -- सिदगोड़ा सरकारी स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद छात्रों ने मेहनत और आत्मविश्वास से उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए। टॉप प्रदर्शन करने वाले छात्रों में कुणाल कुमार शर्मा 93.6%, मनमोहन कुमार 91.0%, रविशंकर कुमार 86.6%, इतवारी बोदरा: 85.2% और लता कुमारी रजक 81.8% के नाम शामिल हैं। शिक्षकों ने कहा यह सफलता छात्रों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और नियमित मार्गदर्शन का परिणाम है। संसाधनों की कमी के बावजूद छात्रों ने यह सिद्ध किया है कि कठिन मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...