नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अपने पूर्व छात्रों के अनुभवों को जानेंगे। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर योजना बनाई है। इसके तहत पूर्व छात्र स्कूलों में मौजूदा छात्रों को भविष्य की राह दिखाने में मदद करेंगे। इसमें वह विभिन्न कोर्स के बारे में बताएंगे। साथ ही, नई चुनौतियों से भी मुखातिब कराएंगे। छात्रों को मुफ्त करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। विभाग के मुताबिक इसका उद्देश्य छात्रों को पेशेवर पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूक करना और उन्हें भविष्य की पढ़ाई व करियर के लिए सही दिशा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...