हापुड़, अगस्त 26 -- छाकोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड पर कई छात्रों द्वारा एक छात्र को दौड़ा दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो साोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि हिंदुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कई छात्र एक छात्र को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं। छात्रों का झुंड छात्र को आगे धकेलता और पिटाई करता दिखाई दे रहा है। दिल्ली रोड स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्रों का झुंड बताया जा रहा है। मारपीट को लेकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में वहां से गुजर रहे लोग मौके पर रुक गए। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो का ...