लखनऊ, नवम्बर 17 -- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने छात्रों के साथ ही बालिकाओं को हर सुविधा मानक के अनुरूप दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही, शिक्षकों पर अनुचित कार्रवाई या दबाव न बनाने की भी हिदायत दी है। वह सोमवार को योजना भवन में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। संदीप सिंह ने अधिकारियों को लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं, आराम साइलेंट किलर है। बैठक में उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुगम सुविधाओं और सुरक्षित शिक्षण वातावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। डीबीटी से यूनिफॉर्म की धनराशि हर अभिभावक तक पहुंचे उन्होंने कहा कि बच्चों की यूनिफॉर्म के ल...