बाराबंकी, जनवरी 20 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बीएसए नवीन कुमार पाठक सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व बीईओ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर में निरंतर सुधार एवं विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रार्थना सभा आधारित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। बैठक में न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित कराए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे। जिसके क्रम में न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं, तत्पश्चात विद्यालयों में छुट्टी के कारण जनपद स्त...