एटा, सितम्बर 17 -- सराय अगहत। विज्ञान भवन दिल्ली में त्रिदिवसीय पांडुलिपि पर संस्कृति मंत्रालय में कार्यशाला का आयोजन किया था। इसमें कसबा अलीगंज निवासी प्रसिद्ध इतिहासविद, ऑनरेरी मजिस्ट्रेट डॉ. कामता प्रसाद के प्रपौत्र, महाकवि वीरेंद्र प्रसाद के पौत्र अभ्युदय प्रसाद जैन बीडीएस एवं वैभव जैन बीएएमएस ने बहुत ही अल्प आयु में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वक्ता के रूप में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों ने आयोजित कार्यशाला में सबसे उत्कृष्ट रूप में विचार रखने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों छात्रों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के श्रुत चिंतन को धरातल पर प्रस्तुत करते हुए जैन आयुर्वेद के गहन विषय को विद्वत समाज के समक्ष रखा। दोनों ही विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र से हैं है। उन्होने जैनों के पुरा वैभव को सहेजने के उद्देश्य से सदि...