बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के साथ छात्रों का बैंड ग्रुप तैयार किया जाएगा। डीआईओएस मृदुला आनंद ने विद्यालयों को आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बैंड टीम के संचालन में खेल शिक्षक, पीटीआई, स्काउट गाइड, एनसीसी और संगीत शिक्षक का सहयोग लिया जाएगा। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...