श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती। हरिहरपुररानी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा में सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक अरुण कुमार ने छात्रों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर चुस्त व फुर्तीला रहता है। साथ ही मानसिक क्षमता का विकास होता है। छात्रों को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इससे उनकी शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता में सुधार होगा। शिविर के दौरान छात्रों को भुजंगासन, पद्मासन, ताड़ासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग सहायिका रंजीता सिंह, प्रधानाचार्य एके पाठक, एकता सिंह, सबाना खातून, अनीता यादव, पवन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...