बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ हुए अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना की जांच को लेकर भाकपा- माले का चार सदस्यीय जांच दल शनिवार को मौके पर पहुंचा। जांच दल में पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, नवल किशोर, शैलेंद्र सिंह और दीपक कुमार शामिल थे। दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना में कुछ प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता हो सकती है। भाकपा- माले जांच दल ने कहा कि यह केवल एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण का नतीजा है। दल ने आरोप लगाया कि राज्य में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक ...