बरेली, जनवरी 20 -- बरेली कॉलेज में बीए की छात्राएं मिड टर्म की परीक्षाएं देने महाविद्यालय पहुंची थी। परीक्षा देने के बाद एक छात्रा ने घर पर फोन करने के लिए दूसरी छात्रा से उसका मोबाइल मांगकर 112 व 1090 पर फोन करके एक शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज करने का संदेश मोबाइल पर देख छात्रा के होश उड़ गए और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी पर महाविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य दोनों छात्राओं को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय लेकर आए। 112 व 1090 पर फोन करने वाली छात्रा ने बताया कि वह महाविद्यालय से बीए की छात्रा हैं और सोमवार को मिड टर्म परीक्षा देने आयी थी। फोन पर शिकायत करने की बात पर वह लगातार झूठ बोलती रही। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने जानकारी करने के बाद शिकायत निरस्त करा मामला शांत कराया। वहीं फोन करने वाली छात्रा के परिजनों को महाव...