रांची, सितम्बर 12 -- रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बाबू लेन में स्कूटी से आए दो उचक्के छात्रा का मोबाइल छिनकर भाग निकले। मामले में सिरमोली में रहने वाली अल्फा टूटी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि सूचक शुक्रवार की सुबह छह बजे अपने आवास से संत अन्ना स्कूल जाने के लिए निकली थी। रास्ते में बाबू लेन में उचक्के सूचक के हाथ में पड़ा मोबाइल फोन छिनकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक उचक्कों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...